logo

बड़कागांव में आयोजित महापंचायत, ग्रामीणों ने कहा- मांगे नहीं मानी गई तो जुगरा में NTPC माइंस का काम काज होगा ठप

कक1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बड़कागांव के चेपाकला पंचायत के ग्राम जुगरा में शिव मंदिर प्रांगन में एक महापंचायत आयोजित की गयी। इसमें ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि वे सभी अपने बच्चे के भविष्य के साथ कोई अन्याय नहीं होने देंगे। एक साथ सभी ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि पुरे जुगरा गांव को एक साथ एक जगह उठाकर शहर के नजदीक कही बसाया जाए, सभी नौजवानों को जिनकी उम्र अभी 18 साल हुई है उन्हें भी एकल परिवार मानकर विस्थापन की सुविधाएं दी जाए। विस्थापन के लिए पूर्व निर्धारिक डेट 17 मई 2016 से हटाकर जब हमें विस्थापित किया जा रहा है तब का डेट किया जाए। ग्रामीणों ने इन सारे समस्याओं के निवारण के लिए एक जुट रहने का निर्णय लिया। सभी ने एक स्वर में इन सारे समस्याओं से लड़ने के लिए अपनी आवाज बुलंद की। सभी ग्रामीण /रैयत ने कहा कि जबतक इन मुद्दों पर त्रिपक्षीय वार्ता नहीं की जाती तबतक कोई भी व्यक्ति घर की नापी नहीं कराएंगे। लोगों का कहना है कि ये हमारी अंतिम घड़ी है, हमें हमारे हक़ और हमारे परिवार को न छीना जाए। जब तक जमीन की रेट और विस्थापन की डेट फ़िक्स नहीं हो जाती तबतक चुप नहीं रहेंगे। आगे भी लड़ाई को जारी रखेंगे। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों में  रामदुलार साव, हेमराज कुमार साव, अमित कुमार गुप्ता, वकील राणा, रोहित, कैलाश साव, टीभर राम, सुरेन्द्र राम ,अरुण राम, समेत हजारो की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Jharkhand Latest News Barkagaon News